Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Railway Previous Year Questions Paper | Railway Online Mock Test

सभी रेलवे परीक्षाओ (All Railway Exam) में 

पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों पर आधारित टेस्ट सीरीज 

railway-previous-year-questions-paper





प्रिय विधार्थी

अगर आप रेलवे की परीक्षाओ (Railway Exam) परीक्षा की तेयारी कर रहे है, तो इस Online Mock Test  में आपका सुआगत है | 

रेलवे की परीक्षा (Railway Exam) द्वारा आयोजित समस्त परीक्षाओ का विवरण:

Railway Recruitment Board Group D (RRB Group D)

Railway Recruitment Board Non Technical Post Category (RRB NTPC)

Railway Recruitment Board Loco Pilot 

इस टेस्ट सीरीज में हमने उन सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को सामिल किया है जो अब तक उपरोक्त परीक्षाओ में पूछे गयेहै या पूछे जाने की संभावना है | इस टेस्ट सरिस को बहुत ही रुचिकल बनाने के लिए हमने एक प्रशन के चार विकल्प दिए है, जिसमे आप अपनी तेयारी के अनुसार सही विकल्प का चुनाव कर सकते है और उसके बाद आप नीचे Show Answer पर Click करके अपने प्रशन का सही उत्तर एवं उस प्रशन के बारे अनेक महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है 

इस टेस्ट सीरीज को प्रत्येक विषय के विशेष्यज्ञ द्वारा बनाया गया है 

"Successरथ आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है"

"कामयाबी बलिदान मांगती है"







1. भारतीय संविधान का भाग २ है ?



... Answer is B)
भारतीय संविधान का भाग 2 नागरिकता के बारे में जानकारी देता है "


2. निम्नलिखित में से कौन एक तिलहन फसल है?




... Answer is C)
सूर्यमुखी एक तिलहन फसल है"

3.निम्नलिखित में से किस सिख गुरु ने अमृतसर की आधारशिला रखी थी।




... Answer is B)
सिख गुरु रामदास ने अमृतसर की आधारशिला रखी थी।"

4. 42 वें संविधान संशोधन 1976 द्वारा प्रस्तावना में कौन सा शब्द जोड़ा गया?




... Answer is A)
42 वें संविधान संशोधन 1976 द्वारा प्रस्तावना में लोकतांत्रिक शब्द जोड़ा गया।"

5. किसी स्मारक को भारत का राष्ट्रीय स्मारक कहते हैं?




... Answer is A)
इंडिया गेट स्मारक को भारत का राष्ट्रीय स्मारक कहते हैं।"

6. दक्षिण भारत का मैनचेस्टर किसे कहते हैं?




... Answer is A)
दक्षिण भारत का मैनचेस्टर कोयंबटूर को कहते हैं।"

7. गैल्वेनोमीटर को किसके साथ जोड़कर उसे वोल्टमीटर बनाया जा सकता है?




... Answer is C)
गैल्वेनोमीटर को श्रंखला में उच्च प्रतिरोध साथ जोड़कर उसे वोल्टमीटर बनाया जा सकता है।

8. केरल के समुद्री तट की रेत में भरपूर मात्रा में क्या पाया जाता है?




... Answer is C)
केरल के समुद्री तट की रेत में भरपूर मात्रा में थोरियम पाया जाता है।

9. हिमालय पर्वत किस प्रकार के पर्वत का उदाहरण हैं?




... Answer is A)
हिमालय पर्वत परतदार पर्वत का उदाहरण हैं।

10. भारत में सबसे बड़ी सिंचाई नहर…... है ?




... Answer is B)
भारत में सबसे बड़ी सिंचाई नहर इंदिरा गांधी नहर है।

11. सूर्यास्त के बाद भी पृथ्वी की सतह के निकट वायु किस कारण ऊष्मा प्राप्त करती रहती है।




... Answer is B)
सूर्यास्त के बाद भी पृथ्वी की सतह के निकट वायु स्थलीय विकिरण के कारण ऊष्मा प्राप्त करती रहती है।

12. उन भू आकृतियों को क्या कहते हैं जो पृथ्वी में विभ्रंश के कारण बनती हैं तथा जिनके कारण एक से तय है दूसरी सतह से नीचे चली जाती है ।




... Answer is A)
उन भू आकृतियों को भ्रंश घाटी कहते हैं जो पृथ्वी में विभ्रंश के कारण बनती हैं तथा जिनके कारण एक से तय है दूसरी सतह से नीचे चली जाती है ।

13. मानव शरीर में सबसे बड़ी धमनी कौन सी है।




... Answer is A)
मानव शरीर में सबसे बड़ी धमनी महाधमनी है।

14. यूडियोमीटर किसका मापन करता है।




... Answer is A)
यूडियोमीटर गैस का आयतन का मापन करता है।

15. विश्व में एस्बेस्टस का अग्रणी उत्पादक देश है।




... Answer is B)
रूस विश्व में एस्बेस्टस का अग्रणी उत्पादक देश है।

16. बेटन कप निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित है।




... Answer is B)
बेटन कप हॉकी खेल से संबंधित है।

17. यदि भारतीय रिजर्व बैंक नगद रिजर्व अनुपात कम करती है तो क्या परिणाम होगा ?




... Answer is A)
यदि भारतीय रिजर्व बैंक नगद रिजर्व अनुपात कम करती है तो ऋण सृजन बढ़ेगा।

18. नाइट्रिकरण किसे परिवर्तित करने की जैविक प्रक्रिया है ?




... Answer is C)
नाइट्रिकरण अमोनिया को नाइट्राइट में परिवर्तित करने की जैविक प्रक्रिया ।

19. एक मिश्र धातु किस का एक उदाहरण है?




... Answer is B)
एक ठोस विलयन ठोस रूप में पदार्थों का एक रूप मिश्रण है ठोस विलयन प्राय दो या अधिक प्रकार के अणुओं से बना होता है।

20. चंद्रगुप्त मौर्य ……... था ?




... Answer is D)
अशोक का जन्म मोदी सम्राट बिंदुसार और सुभद्रागी से हुआ था, वह मौर्य वंश के संस्थापक चंद्रगुप्त मौर्य का पोता था।

21. भाषा के आधार पर रचित भारत का प्रथम राज्य है?




... Answer is A)
आंध्र प्रदेश पहला राज्य था जिसे 1 अक्टूबर 1953 को मद्रास राज्य से अलग कर तेलुगू भाषी लोगों के लिए भाषाई आधार पर नया राज्य बनाया गया था।

22. निम्नलिखित में से किस वर्ग ने 1857 के सिपाही विद्रोह में भाग नहीं लिया था ?




... Answer is B)
1857 के विद्रोह को सैनिकों, किसानों, कृषि मजदूरों, कारीगरों, वंचित शासकों और अपमानित जमींदारों की भागीदारी से चिन्हित किया गया था हालांकि विद्रोह को महाजनों और व्यापारियों का समर्थन नहीं मिला।

23. यदि घोल से धातु A, धातु B को प्रतिस्थापित करती है तो धातु A……….. ।




... Answer is A)
विस्थापन प्रतिक्रिया एक रासायनिक प्रतिक्रिया है जिसमें एक अधिक प्रतिक्रियाशील तत्व दूसरे कम प्रतिक्रियाशील तत्व को उसके यौगिक से विस्थापित करता है।

24. निम्नलिखित में से कौन सा अम्ल है।




... Answer is B)
H2 So4 सल्फ्यूरिक एसिड का रासायनिक सूत्र है जिसे किंग ऑफ़ एसिड के रूप में भी जाना जाता है।

25. अजंता और एलोरा की गुफाएं …….के पास हैं।




... Answer is B)
अजंता और एलोरा की गुफाएं महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में स्थित है यह गुफाएं महाराष्ट्र में स्थित लगभग 29 चट्टानों को काटकर निर्मित स्मारक गुफाएं हैं जो द्वितीय शताब्दी ईसा पूर्व की हैं।

26. भारत में अत्यंत दीर्घ दिन ……..को होता है।




... Answer is C)
भारत का सबसे लंबा दिन 21 जून का होता है इसे उत्तरी गोलार्ध में ग्रीष्मकालीन संक्रांति कहा जाता है।

27. भारत का अमर राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' को ……… ने लिखा है।




... Answer is C)
वंदे मातरम बंकिम चंद्र चटर्जी के 1882 के उपन्यास आनंदमठ की कविता है यह मातृभूमि के लिए एक भजन है।

28. यौन प्रजनन में माता-पिता का योगदान होता है।




... Answer is A)
लैंगिक प्रजनन प्रजनन की एक विधि है जिसमें मादा युग्मक और नर युग्मक का संलयन शामिल होता है लैगिक प्रजनन अर्धसूत्रीविभाजन प्रक्रिया की विशेषता है जिसमें प्रजनन कोशिकाएं प्रत्येक मूल कोशिका से उनकी आनुवंशिक जानकारी का आधा हिस्सा प्राप्त होता है।

29. निम्नलिखित में से कौन सा कथन प्रयोग करने के लिए गलत होगा ?




... Answer is A)
यौगिक एक रासायनिक पदार्थ है जो दो या दो से अधिक तत्वों से जुड़ा होता है जैसे जल एक यौगिक है जिसमें दो हाइड्रोजन के परमाणु और ऑक्सीजन के परमाणु प्रति अणु होते हैं।

30. निम्न में से कौन सा जीव पुनर्जन्म और मुकुलन द्वारा प्रजनन कर सकता है।




... Answer is C)
हाइड्रा अलैंगिक और लैंगिक प्रजनन से पुनर्जन्म होता है अलैंगिक प्रजनन या तो मुकुलन Budding या विखंडन Fission द्वारा संपन्न होता है।

31. सनशाइन विटामिन किसे कहते हैं ?




... Answer is D)
विटामिन डी को धूप विटामिन या सनशाइन विटामिन के नाम से जाना जाता है क्योंकि विटामिन डी सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणें द्वारा हमारे शरीर में सक्रिय होता है।

32. ऑटोमोबाइल बैटरी के लिए …….अम्ल का प्रयोग करते हैं ।




... Answer is A)
ऑटोमोबाइल बैटरी के लिए सल्फ्यूरिक अम्ल का प्रयोग किया जाता है सल्फ्यूरिक अम्ल का रासायनिक सूत्र H2 So4 है, इसे अम्लों का राजा भी कहा जाता है।

33. किसने "रघुपति राघव राजा राम" लिखा है ?




... Answer is D)
रघुपति राघव राजा राम एक उल्लेखनीय भजन हिंदू भक्ति गीत है जिसे विष्णु दिगंबर पलुस्कर द्वारा संगीत के रूप में स्वर वध किया गया था इसे महात्मा गांधी द्वारा व्यापक रूप से लोकप्रिय बनाया गया था।

34. संक्रमण तत्व क्या होते हैं ?




... Answer is A)
संक्रमण तत्व में संयोजक इलेक्ट्रॉन होते हैं यानी वैसे इलेक्ट्रॉन जो रासायनिक बंधनों के गठन में भाग ले सकते हैं आवर्त सारणी के मध्य में वर्ग संख्या 3 से वर्ग संख्या 12 के बीच के तत्वों को संक्रमण तत्व कहा जाता है इन तत्वों को d block तत्व कहा जाता है।

35. भारत में ……. में "नया पैसा" का परिचय कराया गया था और 1964 में उसका पुनः नामकरण किया गया था।




... Answer is A)
भारतीय सिक्का संशोधन अधिनियम 1955 जो 1 अप्रैल 1957 को लागू हुआ ने दशमलव श्रृंखला पेश की रुपया अब 16 आना की बजाए तो पैसों में बट गया था, जिसे नया पैसा कहा जाता था।

36. भारत का राष्ट्रीय वृक्ष है ?




... Answer is C)
बरगद भारत का राष्ट्रीय वृक्ष है इस पेड़ को कल्पवृक्ष के नाम से भी जाना जाता है अर्थात इच्छाओं की पूर्ति करने वाला वृक्ष, बरगद को 1950 में भारत के राष्ट्रीय वृक्ष के रूप में अपनाया गया था।

37. मौर्य काल के दौरान शिक्षा का सबसे प्रसिद्ध केंद्र निम्न में से कौन सा था |




... Answer is D)
मौर्य काल के दौरान शिक्षा का सबसे प्रसिद्ध केंद्र तक्षशिला।

38. भारत के लिए समुद्री मार्ग की खोज का श्रेय जाता है |




... Answer is C)
भारत के लिए समुद्री मार्ग की खोज का श्रेय पुर्तगालियों को दिया जाता है।

39. संविधान के उल्लंघन के लिए राष्ट्रपति के विरुद्ध अभियोग कार्यवाही किसमें शुरू की जा सकती है |




... Answer is C)
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 61 के द्वारा राष्ट्रपति पर महाभियोग संसद के किसी भी सदन द्वारा शुरू की जा सकती है।

40. निम्नलिखित में से वह राज्य कौन सा है जिसकी सीमा म्यांमार से नहीं लगती है |




... Answer is A)
असम राज्य की सीमा म्यांमार से नहीं लगती है जबकि मणिपुर अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम म्यांमार को स्पर्श करती है।

41. निम्नलिखित में से कौन से देश पार्ल्क स्ट्रीट से जुड़े हुए हैं ।




... Answer is A)
भारत और श्रीलंका पाल्क जलसंधि से जुड़े हुए हैं।

42. भारत में कॉफी का अधिकतम उत्पादन करने वाला राज्य का नाम है |




... Answer is C)
भारत में कॉफी का अधिकतम उत्पादन करने वाला राज्य कर्नाटक है उसके बाद केरल तथा तमिलनाडु का स्थान आता है।

43. तारों का रंग किस पर निर्भर करता है |




... Answer is A)
तारों का रंग तापमान पर निर्भर करता है।

44. रासायनिक दृष्टि से चूने का पानी होता है |




... Answer is A)
कैल्शियम हाइड्रोक्साइड चूने के पानी का रासायनिक नाम है इसे लाइम वॉटर भी कहते हैं।

45. बैटरी में निम्नलिखित में से किस एक एसिड का प्रयोग किया जाता है |




... Answer is C)
बैटरी में सल्फ्यूरिक एसिड का प्रयोग किया जाता है।

46. मलेरिया निम्नलिखित में से किस के काटने से होता है |




... Answer is D)
मादा एनाफिलीज मच्छर मलेरिया बीमारी का वाहक है साथ ही इसके काटने से मलेरिया होता है।

47. निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्रीय आय के मापन की विधि नहीं है ।




... Answer is B)
निवेश विधि राष्ट्रीय आय के मापन की विधि नहीं है।

48. निम्न शहरों में से किस एक में पूरे वर्ष के दौरान सूर्य की ऊर्ध्वाधर किरणें कभी नहीं पड़ती |




... Answer is D)
श्रीनगर में पूरे वर्ष के दौरान सूर्य की ऊर्ध्वाधर किरणें कभी नहीं पड़ती हैं।

49. ताप को बढ़ाने वाला जलवायु परिवर्तन निम्नलिखित देशों में से किसके लिए लाभदायक हो सकता है |




... Answer is D)
ताप को बढ़ाने वाला जलवायु परिवर्तन रूस और उत्तरी यूरोप के लिए लाभदायक हो सकता है।

50. देश के लिए राष्ट्रीय आय का पहला अनुमान किसने तैयार किया था |




... Answer is C)
देश के लिए राष्ट्रीय आय का पहला अनुमान दादा भाई नौरोजी के द्वारा किया गया था उन्हें भारत का ओल्ड मैन कहा जाता है।

51. संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को भेजा गया विधेयक पारित होता है |




... Answer is A)
संसद के दोनों की संयुक्त बैठक को भेजा गया विधायक उपस्थित सदस्यों के साधारण बहुमत से पारित होता है।

52. 1700 में राजा राम की मृत्यु के बाद मराठों ने मुगलों के विरुद्ध युद्ध अपनी वीर पत्नी के नेतृत्व में जारी रखा |




... Answer is A)
राजा राम की मृत्यु के बाद मराठों ने मुगलों के विरुद्ध युद्ध अपनी वीर पत्नी ताराबाई के नेतृत्व में जारी रखा।

53. भारत का उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र कहां स्थित है |




... Answer is C)
भारत का उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र श्रीहरिकोटा द्वीप स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र स्थित है।

54. हरदयाल एक महान बुद्धिजीवी का संबंध था।




... Answer is B)
हरदयाल एक महान बुद्धिजीवी का संबंध गदर आंदोलन से था।

55. रविंद्र नाथ टैगोर द्वारा रचित गान जन गण मन सबसे पहले जनवरी 1912 में किस शीर्षक से प्रकाशित हुआ था।




... Answer is C)
रविंद्र नाथ टैगोर द्वारा रचित जन गण मन सबसे पहले जनवरी 1912 में भारत विधाता शीर्षक में प्रकाशित हुआ था।

56. शर्करा फैक्ट्रियों की अधिकतम संख्या कहां पर है ।




... Answer is A)
उत्तर प्रदेश में शर्करा फैक्ट्रियों की अधिकतम संख्या है।

57. कौन सी वायुमंडलीय परत पृथ्वी के निकटतम है।




... Answer is C)
क्षोभ मंडल परत पृथ्वी के सर्वाधिक निकटतम वायुमंडलीय परत है।

58. गिद्ध जो कि नृत्य का एक रूप है किस राज्य से संबंध है ।




... Answer is A)
पंजाब राज्य का प्रमुख लोक नृत्य गिद्धौर भांगड़ा है।

59. भारत के पश्चिमी तट में भारी वर्षा लेकिन दक्षिणी पठार में बहुत कम वर्षा क्यों होती है ।




... Answer is A)
भारत के पश्चिमी तट में भारी वर्षा लेकिन दक्षिणी पठार में बहुत कम वर्षा होती है क्योंकि दक्षिण पठार पश्चिमी घाट के बीवार्ड की तरफ स्थित है।

60. समलवण रेखा एक काल्पनिक रेखा है जो उन स्थानों को जोड़ती है जहां सामान-




... Answer is C)
समलवण रेखा एक काल्पनिक रेखा है, जो उन स्थानों को जोड़ती है जहां लवणता समान होती है।

61. निम्नलिखित में से कौन सा एक सबसे अधिक मृदु है ।




... Answer is A)
सोडियम ऐप सबसे मुलायम धातु है जिसको हम चाकू से भी काट सकते हैं सोडियम को केरोसिन में रखा जाता है।

62. दियासलाई के निर्माण में निम्नलिखित में से किस एक पदार्थ का उपयोग होता है ।




... Answer is A)
दियासलाई के निर्माण में लाल फास्फोरस का प्रयोग किया जाता है।

63. निम्नलिखित में से कौन सा एक तत्व है ।




... Answer is B)
उपयुक्त विकल्प में हीरा एक तत्व है हीरा एक सर्वाधिक कठोर तत्व है तथा यह एक कार्बन का रूप है।

64. डायनेमो परिवर्तित करता है -




... Answer is A)
डायनेमो यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है।

65. तेल के दीए में बत्ती में तेल चढ़ने का कारण है-




... Answer is B)
तेल के दीए में बत्ती में तेल चढ़ने का कारण केशिका क्रिया है।

66. निम्नलिखित में से किस ने 13 दिसंबर 1940 को संविधान सभा में उद्देश्य संकल्प प्रस्तावित किया था जो भारत के संविधान की उद्देशिका का आधार बना -




... Answer is B)
13 दिसंबर 1940 को संविधान सभा में डॉ राजेंद्र प्रसाद द्वारा उद्देश्य संकल्प प्रस्तावित किया था जो भारत के संविधान की उद्देशिका का आधार बना।

67. 74वां संविधान संशोधन अधिनियम किस का उल्लेख करता है




... Answer is A)
74वां संविधान संशोधन अधिनियम राष्ट्रीय विकास परिषद का उद्घाटन का उल्लेख करता है।

68. ब्लूटूथ प्रौद्योगिकी किसकी अनुमति देती है ।




... Answer is A)
ब्लूटूथ प्रौद्योगिकी उपकरणों के बीच वायरलेस संचार की अनुमति देता है।

69. स्वतंत्र भारत में मुद्रा का अवमूल्यन प्रथम बार किस वर्ष किया गया ।




... Answer is A)
स्वतंत्र भारत में मुद्रा का अवमूल्यन प्रथम बार किस 1949 में किया गया।

70. करेंसी एंड फाइनेंस पर वार्षिक रिपोर्ट का प्रकाशन किसके द्वारा किया जाता है ।




... Answer is B)
करेंसी एंड फाइनेंस पर वार्षिक रिपोर्ट का प्रकाशन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा किया जाता है

71. चक्रवर्ती राजगोपालाचारी से ठीक पहले निम्नलिखित में से कौन भारत का गवर्नर जनरल था।




... Answer is B)
चक्रवर्ती राजगोपालाचारी से ठीक पहले लॉर्ड माउंटबेटन भारत का गवर्नर जनरल था ।

72. मेघनाथ साहा निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में अपने योगदान के लिए जाने जाते हैं।




... Answer is C)
मेघनाथ साहा खगोलविज्ञानी में अपने योगदान के लिए जाने जाते हैं।

73. निम्नलिखित में से कौन सा दिन विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है।




... Answer is C)
5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है।

74. 1857 ईसवी के सिपाही विद्रोह का कारण था -




... Answer is C)
1857 ईसवी के सिपाही विद्रोह का कारण सैनिकों को चर्बी लगे कारतूस की आपूर्ति था ।

75. भारतीयों द्वारा साइमन कमीशन का बहिष्कार किया गया -




... Answer is A)
भारतीयों द्वारा साइमन कमीशन का बहिष्कार किसी भी भारतीय सदस्य के ना होने के कारण किया गया -

76. अकबर के दरबार के प्रसिद्ध संगीतज्ञ तानसेन का असली नाम क्या था।




... Answer is D)
अकबर के दरबार के प्रसिद्ध संगीतज्ञ तानसेन का असली नाम रामतनु पांडे था।

77. गंगा तंत्र की निम्नलिखित में से कौन सी सहायक नदी उत्तर की ओर बहती है।




... Answer is D)
गंगा तंत्र की सोन नदी उत्तर की ओर बहती है।

78. निम्नलिखित में से किस 1 वर्ष में सूचना का अधिकार अधिनियम प्रभावी हुआ।




... Answer is C)
वर्ष 2005 में सूचना का अधिकार अधिनियम प्रभावी हुआ।

79. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य को पोलो खेल का उद्गम माना जाता है।




... Answer is C)
मणिपुर राज्य को पोलो खेल का उद्गम माना जाता है।

80. 1946 - 47 के दौरान अंतरिम सरकार में निम्नलिखित में से कौन एक भारत सरकार के वित्त मंत्री थे।




... Answer is C)
1946 - 47 के दौरान अंतरिम सरकार में लियाकत अली खान भारत सरकार के वित्त मंत्री थे।

81. संसार में सबसे पहली महिला प्रधानमंत्री किस देश की थी।




... Answer is B)
संसार में सबसे पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीलंका देश की थी।।

82. मानव शरीर में कौन सी ग्रंथि ऐसी है जिसका संबंध शरीर की उत्तेजना से है ।




... Answer is C)
मानव शरीर में अधिवृक्क जिसका संबंध शरीर की उत्तेजना से है ।

83. भारत में रेल के डिब्बे कहां बनाए जाते हैं।




... Answer is B)
भारत में रेल के डिब्बे कपूरथला तथा पेरम्बूर बनाए जाते है ।

84. ग्रैमी पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है




... Answer is B)
ग्रैमी पुरस्कार संगीत के क्षेत्र में दिया जाता है ।

85. काकोरी षड्यंत्र के तहत काकोरी और लखनऊ के बीच में ट्रेन में डकैती हुई थी ।




... Answer is C)
काकोरी षड्यंत्र के तहत ट्रेन में डकैती की घटना लखनऊ के पास काकोरी में 9 अगस्त 1925 को भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान ब्रिटिश सरकार के खिलाफ की गई थी ।

86. स्वतंत्र भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन थी।




... Answer is D)
सरोजिनी नायडू ऐसी पहली महिला थी जिन्हें भारत की स्वतंत्रता के पश्चात 15 अगस्त 1947 से 2 मार्च 1949 तक उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रही।

87. अम्ल वर्षा के लिए उत्तरदाई तत्व क्या है।




... Answer is B)
अम्लीय वर्षा सल्फर डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन ऑक्साइड के उत्सर्जन के कारण होती है।

88. फीफा का मुख्यालय कहां है।




... Answer is D)
फीफा का मुख्यालय जूरिज स्विट्जरलैंड में स्थित है।

89. इनमें से कौन विद्युत रोधी है।




... Answer is D)
विद्युतरोधी वह पदार्थ है जो ऊष्मा या विद्युत के स्थानांतरण या धीमी स्थानांतरण की अनुमति नहीं देता है। कांच विद्युत रोधी है

90. कौन सा स्मारक पत्थरों का स्वप्न के रूप में जाना जाता है।




... Answer is D)
पंच महल फतेहपुर सीकरी के सर्वाधिक प्रसिद्ध स्मारक में से एक है जिसे पत्थरों का स्वप्न के रूप में जाना जाता है।

91. विश्व में वायु प्रदूषण का सबसे बड़ा स्रोत है ।




... Answer is A)
पर्यावरण सुरक्षा एजेंसी EPA के अनुसार वाहनों से निकलने वाला धुआँ विश्व में वायु प्रदूषण का सबसे बड़ा स्रोत है।

92. पानी का क्वथनांक निर्भर करता है ।




... Answer is A)
जल का क्वथनांक वायुमंडलीय दाब पर निर्भर करता है।

93. इनमें से कौन से मरुस्थल में सबसे बड़ा स्वर्ण भंडारित है।




... Answer is C)
संयुक्त राज्य अमेरिका का मोजावे मरुस्थल अपने सोने के भंडारण के लिए जाना जाता है।

94. हिमालय को इस नाम से भी जाना जाता है।




... Answer is B)
हिमालय पर्वत को मोड़ द्वार या वलित पर्वत के नाम से भी जाना जाता है।

95. मौलिक कर्तव्य को संविधान में किस संशोधन द्वारा जोड़ा गया था।




... Answer is A)
मौलिक कर्तव्य को सरदार स्वर्ण सिंह समिति की सिफारिश के आधार पर 42 वें संविधान संशोधन 1976 के द्वारा संविधान में शामिल किया गया था।

96. सिंधु घाटी सभ्यता के शहरों की गलियां थी।




... Answer is A)
सिंधु घाटी सभ्यता के शहरों की गलियां एक दूसरे को समकोण पर काटती थी तथा एकदम चौड़ी और सीधी होती थी।।

97. विशाल स्नानागार (ग्रेट बाथ) कहां मिला था |




... Answer is D)
विशाल स्नान कर ग्रेट बाथ मोहनजोदड़ो में मिला था मोहनजोदड़ो के विशाल स्नानागार की उत्तर से दक्षिण की ओर लंबाई 11.88 मीटर तथा पूर्व से पश्चिम की ओर चौड़ाई 7.01 मीटर थी।

98. दक्षिण भारत में प्रसिद्ध जैन मंदिर स्थित है |




... Answer is D)
दक्षिण भारत में प्रसिद्ध जैन केंद्र कर्नाटक के मैसूर स्थित श्रवणबेलगोला है यहां गोमतेश्वर की मूर्ति चामुंडा राय ने बनवाई है।

99. जैन साहित्य को क्या कहते हैं ।




... Answer is D)
जैन साहित्य को अंग कहा जाता है तथा बौद्ध साहित्य को त्रिपिटक कहा जाता है ।

100. बुद्ध, धम्म और संघ मिलकर कहलाते हैं।




... Answer is A)
बौद्ध धर्म के त्रिरत्न है बौद्ध धम्म एवं संघ को संयुक्त रूप से त्रिरत्न कहा जाता है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ